2024 की शुरुवात में लांच होगी नई Hyundai Creta

strangerbio.com

Hyundai एक कोरियाई ब्रांड है जो की, अपनी मॉडर्न टेक्नोलॉजी और हाई परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है।

नकी हाइली एंटीसिपेटेड हुंडई Creta facelift सभी ऑटो एंथोसिएस्ट को बेसब्री से अपना इंतज़ार करा रही है।

एक कम्पलीट रिडिजाइन और नई फीचर्स की लिस्ट के साथ अब यह शानदार SUV भारत में 2024 के शुरवाती महीने में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है।

इस गाडी में आपको ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) और 360 degree पार्किंग कैमरा जैसे कई अन्य एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है।

इस SUV में आपको वही पुराना creta वाला इंजन देखने को मिलेगा। इस इंजन में आपको 160 bhp की दमदार पावर देखने को मिलेगी।

यह एक 1.5 लीटर का tGDi इंजन है, जो की 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) गियरबॉक्स के साथ देखने को मिलता है।

ऐसा माना जा रही है की इस गाडी में आपको 17 inch के मल्टी स्पोक व्हील्स देखने को मिलेंगे।