नई Hyundai Creta में मिलेगी कमाल की परफॉरमेंस व फीचर

strangerbio.com

हुंडई अब तैयार है अपनी सबसे ज्यादा चर्चित गाड़िया हुंडई creta फेसलिफ्ट को भारत में लांच करने के लिए।

यह कार हुंडई कंपनी की सबसे ज्यादा लोकप्रिय SUV, Creta का फेसलिफ्ट अवतार है।

हुंडई और किआ के नई लाइनअप में अब आपको एक नया 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है।

यह इंजन इस गाडी में 160 bhp की पावर और 253 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।

इस गाडी को लेके सबसे ज्यादा जो बात इस गाडी की ओर आकर्षित करती है, वो है इसमें मिलने वाला लेवल 2 का ADAS सिस्टम।

इसमें आपको 360 degree पार्किंग कैमरा, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बिल्ट इन दशकम भी देखने को मिलेगा।

Swipe Up

हुंडई Creta फेसलिफ्ट की लांच तिथि जानने के लिए