Citroen C3 Aircross लांच हुई केवल ₹9.99 लाख में

strangerbio.com

Citroen जो की एक फ्रेंच कर्माकर है, इन्होने हाल ही में अपनी दूसरी गाडी को भारत के ऑटोमोबाइल मार्किट में लांच किया है।

citroen के तरफ से आने वाली इस नई गाडी का नाम citroen C3 aircross है।

यह कार असल में एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की अपने अनोखे डिज़ाइन, स्पेसियस केबिन व् पावरफुल इंजन के कारण अभी बहुत ज्यादा चर्चे में है।

citreon कंपनी ने अपनी इस गाडी को भारत में मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेता जैसी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए बनाया है।

Citroen C3 aircross में आपको क्विर्की और ऑय काट्चिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को बाकि सारी गाड़ियों से मार्किट में अलग बनता है।

इस गाडी के अंदर आपको स्प्लिट LED हेडलैंप LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) के साथ देखने को मिल जाते है

Swipe Up

इस गाडी की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए