अब MG ZS EV में आ गया है ADAS लेवल 2

strangerbio.com

MG मोटर इंडिया ने अभी unveiled किया है उनकी ZS EV के नए अपडेट वैरिएंट को, जिसमे की आपको ADAS लेवल 2 का फीचर भी दिया गया है। 

ADAS लेवल 2 टेक्नोलॉजी के अजाने से अब MG ZS EV में लोगो को और भी ज्यादा एडवांस सेफ्टी मिलेगी।

इसकी सुरक्षा टेक्नोलॉजी तीन प्रकार की लेवल ऑफ़ सेंसिटिविटी देती है – लौ,मध्यम और हाई। यह इसके अल्वा 3 लेवल ऑफ़ वार्निंग भी देती है – haptic, ऑडियो और visual।

इसमें आपको Collision वार्निंग, ट्रैफिक जैम असिस्ट (TJA), adaptive क्रूज कंट्रोल, जैसे कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते है। 

MG की यह नई वैरिएंट वाली ZS EV मई आपको एक आठ लेयर की हेयरपिन मोटर मिल जाएगी जो की 176 ps की पावर पैदा करेगी।

यह गाडी 0 से 100 kmp मात्र 8.5 सेकण्ड्स में पहुंच जाएगी। इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको 3 driving modes – Eco, Normal और Sport देखने को मिलेंगे

यह इलेक्ट्रिक SUV एक सिंगल चार्ज में 461 km की शानदार रेंज होने का दावा करती है। इसमें कंपनी ने एक 50.3 kWh की एडवांस प्रिस्मैटिक बैटरी लगाई है।