230Km रेंज के साथ MG Comet EV बानी सबसे सस्ती कार

strangerbio.com

MG मोटर इंडिया असल में SAIC मोटर कारपोरेशन लिमिटेड की ही एक सब्सिडरी  कंपनी है।  SAIC मोटर चीन की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है।

MG मोटर ने भारत के अंदर अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक व्हीकल को भी लांच कर दिया था।

इस इलेक्ट्रिक कार का नाम MG कॉमेट EV है।  यह कार एक अल्ट्रा कॉम्पैक्ट EV है, जो की दो डोर, चार सीट वाली हैचबैक कार है।

इस कार को एक नए अर्बन मोबिलिटी सलूशन के तौर पे MG मोटर दवारा बनाया गया  था। 

इस कार को MG ने वर्सटाइल GSEV पियोर इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पे बनाया है।

MG कॉमेट EV में आपको अनोखा और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को अन्य EV से अलग दिखता है।

Swipe Up

इस गाडी की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए