MG मोटर की नई इलेक्ट्रिक गाडी

strangerbio.com

MG की पैरेंट कंपनी SAIC ने अभी एक डिज़ाइन को पेटेंट कराया है। यह डिज़ाइन बताया जा रहा है की MG की नई आने वाली Baojun Yep इलेक्ट्रिक SUV का होगा

भारत में यह गाडी को MG कंपनी रिब्रांड करके MG EV नाम से बेचेगी।

यह SUV को भारतीय मार्किट में 2025 तक लाने की बात करि जा रही है।

Baojun yep में आपको एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यह मोटर इस गाडी के रियर axle में लगाई लगी है।

इसमें आपको 68 bhp की पावर और 140 Nm का टार्क देखने को मिलता है, इसके अल्वा इसकी टॉप स्पीड भी 100 kph राखी गई है।

इसमें आपको कंपनी ने एक 28.1kWh की लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी दी है, जो की इसे 303 Km की ड्राइविंग रेंज देती है।

Swipe Up

इस गाडी की कीमत और एमी प्लान्स जानने के लिए