अब मात्र ₹8,250 की EMI पर घर लाएं Maruti की प्रीमियम गाडी

strangerbio.com

मारुती सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत का 50% से भी ज्यादा का मार्किट शेयर अपने पास रखती है।

इस कंपनी को 1983 से ही इसकी गाड़ियों के किफायती कीमत और रिलाएबल परफॉरमेंस के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।

मारुती सुजुकी भारत के अंदर अनेक प्रकार के कार सेगमेंट में गाड़िया बेचती है, फिर चाहे वो हैचबैक हो या SUV व् वंस।

भारत के अंदर इस वक्त मारुती सुजुकी की S प्रेस्सो कार बहुत ही ज्यादा चर्चा में है।

यह कार असल में एक कॉम्पैक्ट हैचबैक है, जो की 2019 में लांच की गई थी। इस कार को मिनी SUV भी बोलै जाता है।

इस कार को यंग और अर्बन ग्राहकों को देख डिज़ाइन किया गया है।

Swipe Up

इस गाडी की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए