Maruti suzuki की यह कार देगी एक बार में 550 KM की रेंज  

strangerbio.com

Maruti suzuki, नमक हिंदुस्तान के एक बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार लांच करने जा रही है।

इस  कार का नाम Maruti Suzuki EVX होने वाला है।

Maruti suzuki ने अपनी EVX, इलेक्ट्रिक कार को प्रेस्टीजियस ऑटो एक्सपो 2023 में लांच किया है। 

इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने एक 60 kwh की बैटरी का उपयोग किया है, जोकि की 550 km की शानदार रेंज देदेती है। 

इसमे आपको एक स्पेसियस केबिन मिल जाता है जिसमे की लक्ज़री के कुछ एलिमेंट भी दिए गए है।

इस कार में आपको प्राकर्तिक सनलाइट के लिए एक बहुत ही बड़ी सनरूफ भी भी जाती है।

कंपनी के अनुसार इसकी शुरुवाती कीमत 20 लाख रुपए से शुरू होक 25 लाख रुपए तक जाएगी।