मारुती सुजुकी की Fronx हुई CNG में लांच

strangerbio.com

Maruti Suzuki इंडिया लिमिटेड ने लांच करि उनकी सबसे मशहूर Fronx compact SUV coupe का एक CNG वैरिएंट।

यह कॉम्पैक्ट SUV एक अफोर्डेबल प्राइस रेंज और काफी सारे अच्छे फीचर्स के साथ आती है।

Maruti Suzuki Fronx का CNG वारेंट, एक 1.2L three-सिलिंडर K-सीरीज ड्यूल जेट ड्यूल VVT इंजन का प्रयोग करता है।

यह इंजन 77.5 PS की पीक पावर, 6,000 rpm पर दे पाती है और 98.5 Nm का टार्क पैदा कर पाती है।

यह पॉवरट्रेन की मदद से यह गाडी एक बेहेतरीन 28.51 km per kg की फ्यूल इकॉनमी दे पाती है। Fronx CNG एक 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

यह Dual फ्रंट airbags, डिस्क ब्रेक, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे कई सारे अन्य सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है।

कंपनी ने अभी Fronx CNG के लिए एक सब्सक्रिप्शन प्लान निकला है, जहा ग्राहक मात्र 23,248 रुपए प्रति माह देके इस शानदार SUV को अपना बना सकते है।