15 अगस्त को Mahindra दिखाने जा रहा है नई Thar EV
strangerbio.com
Mahindra & mahindra (M&M) ने अभी हाल फ़िलहाल ही एक ग्राउंड ब्रेकिंग मूव लेके पूरी की पूरी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को ही हिला दिया है।
यह कंपनी अपनी आइकोनिक और दुनिया की सबसे ज्यादा पॉपुलर ऑफ रोड SUV में से एक, Thar को एलेक्ट्रीफाय करने करने वाली है।
इस एलेक्ट्रीफाय Thar को यह कंपनी एक ग्लोबल इवेंट में जो की साउथ अफ्रीका में अगस्त 15 को होने वाला है, वह शोकेस करेगी।
महिंद्रा की आने वाली Thar EV का कांसेप्ट पूरी तरह से एक सच्ची ऑफ रोडेर पे बेस्ड होगा।
इस SUV को इलेक्ट्रिक होने के बावजूद भी 4 x 4 के सेटअप में निकला जायेगा।
यह सेटअप इस शानदार SUV को और भी ज्यादा बेहतर ऑफ रोअडिंग करने में मदद करेगा । यह एलेक्ट्रीफाय ऑफ रोडेर एक क्वैड मोटर सेटअप के साथ आएगी।
इस फ्यूचरिस्टिक Thar EV की सबसे बड़ी खासियत है, इनमे आने वाली “crab steer” या “crab walk” कपाबिलिटी।