इस सितम्बर Mahindra Bolero Neo+ होगी  लांच  

strangerbio.com

महिंद्रा अब पूरी तरह से तैयार है उनकी नई Bolero Neo+ को भारतीय मार्किट में उतरने के लिए।

कंपनी अपनी इस नई SUV को इंडियन ऑटोमोबाइल मार्किट में इसी साल सितम्बर 2023 में लांच करने का सोच रही है।

यह SUV एक फेसलिफ्ट वर्शन होगा TUV 300+ का, यह SUV उन ग्राहकों के लिए है जिनको बोलेरो से भी ज्यादा बड़ी पर स्कार्पियो क्लासिक से सस्ती महिंद्रा की SUV चाहिए।

महिंद्रा कंपनी ने अपनी Bolero Neo+ के अंदर एक 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की Bolero Neo+ का इंजन 120hp की पावर पैदा करेगा। 

इस इंजन को कंपनी एक 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ देगी।

इसके अल्वा ऐसा माना जा रहा है की बोलेरो Neo+ में महिंद्रा सिर्फ 2WD का ही विकल्प देगी।