नई Land Cruiser Prado लांच होने जा रही है 2 अगस्त को

strangerbio.com

 मार्किट में यह ख़राब आई है की Toyota की Land cruiser prado 2nd अगस्त 2023 को अनवील की जाएगी।

सभी ऑटोमोटिव एंथोसिएस्ट की एक्ससिटेमेंट अब एक नई हाइट्स पर पूछ चुकी है।

कंपनी ने इस शानदार SUV में एक 2.8 लीटर का ट्विन तुर्बोचार्जड डीजल इंजन देखने को मिलता है।

यह इंजन 201 hp की पावर और 332 pound feet का तगड़ा टार्क पैदा करता है।

यह इंजन एक सिक्स स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। Toyota की land क्रूसिएर पर्दो एक फोर व्हील ड्राइव व्हीकल है।

यह suv 7,500 पाउंड्स तक का लोड टो करने की काबिलियत रखती है।

इस गाडी की प्राइस की बात करि जाये तो यह दमदार SUV यूनाइटेड स्टेट्स में $40,000 डॉलर एक्स शोरूम की आएगी।