भारत में लांच होगी Lamborghini Revuelto
strangerbio.com
Lamborghini एक जानी मानी इतालियन सुपरकार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी हाइपर कार्स और स्पोर्ट्स कार्स के लिए दुनिया भर में जानी जाती है।
Lamborghini एक जानी मानी इतालियन सुपरकार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी हाइपर कार्स और स्पोर्ट्स कार्स के लिए दुनिया भर में जानी जाती है।
यह एक प्लग इन हाइब्रिड सुपरकार होगी, जो की इनकी फ्लैगशिप मॉडल, Aventador की ही रिप्लेसमेंट होगी।
यह कार एक ब्रांड नई और दमदार 6.5 लीटर के नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन के साथ देखने को मिलती है।
इस शानदार और दमदार इंजन के साथ इस गाडी में आपको थ्री इलेक्ट्रिक मोटर्स भी देखने को मिलती।
इसके अल्वा आपको इस हाइब्रिड सुपर कार में आपको 3.8kWh लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है।
इसके पावरफुल V12 इंजन अकेले ही 825 bhp की शानदार पावर पैदा करती है, और इसके अल्वा यह सुपरकार 725 Nm का तहरा देने वाला टॉर्क भी पैदा करती है।