KIA भारत में लांच करेगी दो नई गाड़ियां

strangerbio.com

1. नई जनरेशन किआ कार्निवाल

किआ कार्निवाल एक प्रीमियम और मल्टी पर्पस व्हीकल है (MPV)

भारत के अंदर इस वक्त इस गाडी की तीसरी जनरेशन मॉडल बेचीं जा रही है, जिसे की किआ ने 2020 में भारत के अंदर लांच किया था।

इस कार के नए जनरेशन मॉडल को अब किआ मोटर जल्द ही भारत के अंदर लांच करने वाली है।

2. किआ EV9

किआ EV9 एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV है, जो की Kia दवारा 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस की गई थी।

किआ EV9 एक तीन रौ वाली SUV ही, जो की फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन, स्पेसियस केबिन और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

इस कार में को किआ E GMP प्लेटफार्म पे बनाएगी। इस कार में आपको चौथी जनरेशन की बैटरी टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाएगी

Swipe Up

इन गाड़ियों के बारे में और अधिक जानने के लिए