KIA भारत में लांच करेगा 3 नई गाड़ियां

strangerbio.com

1. Kia Sonet फेसलिफ्ट

किआ सॉनेट नै भारत के अंदर अपना डेब्यू अगस्त 2020 में किया था।

किआ अब जल्द ही अपनी इस गाडी को एक नए, फेसलिफ्ट मॉडल में भारत के अंदर लांच करने वाली है।

2. नई जनरेशन Kia कार्निवाल

Kia कार्निवाल, को किआ कंपनी ने भारत के अंदर फेबरुरारी 2020 में लांच किया था।

Kia कार्निवाल, को किआ कंपनी ने भारत के अंदर फेबरुरारी 2020 में लांच किया था।

3. Kia EV9

किआ कंपनी की EV9, इस कंपनी के तरफ से आने वाली दूसरी कार होगी, जो की इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफार्म (E-GMP) पे बनाई जाएगी।

इसके अलावा यह कार, किआ के तरफ से भारत में आने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। इस गाडी को किआ ने नवंबर 2021 में शोकेस किया था

Swipe Up

इन सभी गाड़ियों के बारे में और अधिक जानने के लिए