Kia Seltos का फेसलिफ्ट मॉडल हुआ लांच

strangerbio.com

Kia ने सभी भारतीयों का इंतज़ार और न बड़के अपनी Kia Seltos SUV का फेसलिफ्ट वर्शन भारत में लांच कर दिया है

Facelifted kia seltos में आपको और भी ज्यादा मॉडर्न और रिफ्रेशिंग डिज़ाइन लैंग्वेज देखने को मिलती है।

इसमें सामने की ओर एक नया बम्पर और एक नई बड़ी grill लगाई गई है।

इसके अल्वा इसमें आपको redesigned हेडलाइट्स और sport led डेटाइम रनिंग लैम्प्स भी देखने को मिलते है।

Kia की Seltos Facelift में आपको दो पेट्रोल और एक डीजल वैरिएंट देखने को मिलता है।

इसमें आपको ड्यूल 10.25-inch की कनेक्टेड स्क्रीन्स देखने को मिलती है, जो की इंफोटाइमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के काम आती है।

Kia Seltos का फेसलिफ्ट वैरिएंट की शुरुवाती कीमत भारत में ₹10.90 लाख रुपए होगी।