Kia की आगे आने वाली 3 शानदार कार्स
strangerbio.com
1. Kia EV 9 electric SUV
Kia अब तैयार है भारत की सड़को पर अपनी इलेक्ट्रिक SUV को दौड़ने के लिए। यह एक प्रीमियम व् फ्लैगशिप SUV होने वाली है।
इसका नाम kia EV 6 होगा और यह E-GMP प्लेटफार्म पे बानी होगी। इसमें आपको कंपनी ने शानदार परफॉरमेंस देने के लिए ड्यूल मोटर आल व्हील डरिए सिस्टम दिया है
2. New Gen Kia Carnival
Kia की carnival भारत की सबसे प्रशिद MPV में से एक रही है। इसमें आपको कई luxurious फीचर्स एक बहुत ही अच्छे किफायती दाम में देखने को मिल रहे थे।
अब कंपनी अपनी इस MPV का एक new generation model निकलना चाहा रही है। इस नए मॉडल में आपको अब और भी ज्यादा मॉडर्न एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिलेगा
3. Kia Sonet Facelift
Kia sonet भारत की एक बहुत ही पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV है, अब लोगो की फार्मिश पर कंपनी इस गाडी का एक आल निउ Facelifted वर्शन भारत में निकलने जा रही है।
इस नई facelifted Kia Sone में आपको, नई और रेफ्रेशेड ग्रिल, नई हेडलाइट और टेल लाइट भी देखने को मिलेंगी।
Swipe Up
Kia motors की आने वाली ये नई कार्स के बारे में और जाने के लिए