Kia EV5 इलेक्ट्रिक SUV जल्द होगी किफायती कीमत पर लांच

strangerbio.com

किआ ऑटोमोटिव इलेक्ट्रिक रेवोलुशन में अपना योगदान देने के लिए उनकी आने वाली EV5 इलेक्ट्रिक SUV को जल्द ही मार्किट में लांच करेगी।

अभी इस गाडी के कुछ चित्र बाजार में लीक हुए है, जहा इन चित्रों को देख गाडी की डिटेल्स का अनुमान लगया जा सकता है।

किआ EV5 अपने कांसेप्ट वर्शन से प्रेरित होक बनगई गई है, जो की डिज़ाइन के मामले में फ्लैगशिप दर्जे की SUV दिखाई देती है।

यह गाडी किआ की EV9 जो की इनकी हाई एन्ड कार है, उस से डिज़ाइन में काफी ज्यादा मिलती जुलती है दिखाई देती है।

इस गाडी में लेअकेड चित्र अनुसार आपको, चार्जिंग पोर्ट्स, स्लीक फ्लश दूर हैंडल्स जैसे कई अन्य डिज़ाइन एलिमेंट्स देखने को मिल जाते है। 

इसके अल्वा इस गाडी में आपको किआ की आइकोनिक टाइगर नोज डिज़ाइन पैटर्न में आपको इसका फ्रंट प्रोफाइल देखने को मिलेगा।

Swipe Up

इस गाडी की शानदार परफॉरमेंस के बारे में जानने के लिए