Kia जल्द ही करेगी EV2 को ग्लोबल मार्किट में लांच

strangerbio.com

Kia कंपनी एक साउथ कोरियाई ऑटोमेकर कंपनी है, जो की दुनिया भर में अपनी गाड़ियों में शानदार फीचर्स व् परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है।

किआ मोटर्स ने अभी हाल ही में हुए वर्ल्ड EV डे इवेंट में अपनी कुछ नई EVs को दुनिया के सामने शोकेस किया था, इन्हे EVs में एक से एक किआ EV2 है।

किआ EV2, इस कंपनी के तरफ से आने वाली एक छोटी और अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार होगी, जो की 2026 में अपना डेब्यू करेगी।

किआ EV2 असल में हुंडई मोटर ग्रुप के E-GMP प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी

यह एक मॉडुलर चिटेक्टर है, जो की अलग अलग प्रकार के साइज और आकर की EVs को बनाने के लिए कारगर है।

इस SUV में आपको रैसेड राइड हाइट, बड़ी ग्रिल, रूफ रेल, LED हेडलैंप और टेल लैंप जैसे कई अन्य डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे।

Swipe Up

इस गाडी के बारे में और अधिक जानने के लिए