भारत की 5 सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक SUV गाड़ियां

strangerbio.com

आइये जानते है की कोनसी है भारत की सबसे ज्यादा बढ़िया 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUVs।

1. मेरसेदेज़ बेंज EQB

मेरसेदेज़ बेंज EQB भारत की एक लक्ज़री इलेक्ट्रिक SUV है, जो की स्पेसियस व् आरामदायक केबिन के साथ आती है।

2. किआ EV9

किआ के तरफ से आने वाली किआ EV9 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है। इस गाडी में आपको स्टाइल और परफॉरमेंस का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है।

3. टाटा Nexon EV max

इस गाडी के अंदर आपको टाटा नेक्सॉन EV से भी बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगी। यह बैटरी 40.5 kwh की होगी

4. मेरसेदेज़ EQS SUV

इस SUV के अंदर आपको बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है, जिसके कारण इस SUV में आपको 770 km की शानदार रेंज बड़े ही आराम से देखने को मिल जाती है।

5. वॉल्वो EX90

Volvo EX90 एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV है। इस SUV के अंदर आप सात लोगो को बड़े ही आराम से बैठा के सफर कर सकते है।

Swipe Up

इन सभी गाड़ियों के बारे में और अधिक जानने के लिए