Hyundai अगले साल लांच करेगा Exter का इलेक्ट्रिक वैरिएंट

strangerbio.com

अभी हालही में ही हुंडई ने अपनी नई गाडी Exter को लांच किया था जिसमे पेट्रोल व CNG दो प्रकार के ऑप्शन मिलते है।

अब हुंडई अगले साल यानी 2024 में इस गाडी का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लाने की तयारी कर रही है।

Hyundai Exter का सीधा मुकाबला है टाटा की Punch से और टाटा मोटर भी अगले साल अपनी Punch का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लाने की तयारी में है।

आने वाली हुंडई Exter इलेक्ट्रिक कंपनी की पहली किफायती इलेक्ट्रिक गाडी होगी जिसकी कीमत ₹10 लाख से शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

इस गाडी में कंपनी काफी चीज़े अलग रखने वाली है व ये कोरियाई कंपनी की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक गाडी के रूप में लांच होगी।

ये गाडी सीधा भारत में ही लांच होने की उम्मीद है क्यूंकि अभी ग्लोबल मार्किट में Exter लांच नहीं हुई है।

Swipe Up

इस गाडी के फीचर्स और डिटेल्स जानने के लिए