हुंडई Exter को मिल सकते हैं NCAP सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार
strangerbio.com
Hyundai जो की एक साउथ कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर है। इन्होने अभी हाल फ़िलहाल ही अपनी नई Hyundai Exter को मार्किट में लांच किया है।
यह गाडी भारतीय मार्किट में अपनी cutting एज टेक्नोलॉजी और इम्प्रेससिवे सेफ्टी फीचर्स के कारण बहुत ही ज्यादा पसंद करि जा रही है।
इसके अल्वा यह गाडी अभी इसलिए भी खूब चर्चा में है क्युकी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की यह गाडी ग्लोब NCAP में 5 स्टार रेटिंग ला सकती है।
समें आपको 6 airbags, ESC, हिल स्टार्ट मैनेजमेंट (VSM) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है।
इस SUV में आपको 2 पॉवरट्रेन विकल्प देखने को मिलते है। जिसमे से एक 1.2-litre पेट्रोल इंजन है और दूसरा 1.2-litre bi fuel इंजन (Petrol + CNG) है।
इसके ट्रांसमिशन में भी आपको दो विकल्प देखने को मिलते है , 5 मैन्युअल या AMT गियर बॉक्स।
Hyundai की यह SUV की स्टार्टिंग प्राइस 5.99 lakh रुपए राखी गई है।