Honda SP160 बाइक में मिलेंगे सबसे बढ़िया फीचर व पावर

strangerbio.com

Honda unicorn की इतनी उम्र हो जाने के बावजूद भी इसकी पॉपुलैरिटी आज भी उतनी ही है जितनी इसके लांच पे थी।

अब हौंडा तैयार है उनकी नै मोटरसाइकिल Honda Sp160 को भारत में लांच करने के लिए।

यह मोटरसाइकिल भी वही सेम इंजन के साथ आएगी जो की आपको यूनिकॉर्न में देखने को मिलता है।

Honda SP160 में आपको एक 162.7cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है।

यह इंजन 12.9hp की शानदार पावर 7,500 आरपीएम पे और 14 Nm का टार्क 5,500 आरपीएम पे पैदा कर पता है।

इस गाडी में पावर इसके कॉम्पिटिटर से थोड़ी सी काम देखने को मिलती है

परन्तु इसका यह इंजन इस तरीके से डिज़ाइन किया गया है की यह गाडी सिटी फ्रेंडली परफॉरमेंस आराम से दे पति है।