Harley Davidson की नई और शानदार क्रूजर, Nightster 440

strangerbio.com

Hero MotoCorp और Harley Davidson पिछले काफी सालो से कोलैबोरेशन करते आरहे है।

अभी इन्होने फिरसे एक पार्टनशिप करि है, यह पार्टनरशिप उनकी आने वाली नई Harley Nightster 440 के लिए करि गई है।

यह मोटरसाइकिल को इस प्रकार से बनाया गया है की ये मोटरसाइकिल यंगर ऑडियंस को अपनी ओर अपने मॉडर्न स्टाइलिंग और परफॉरमेंस से आकर्षित करे।

Harley की नई आने वाली Harley Nighster 440 में आपको दमदार पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिलती है।

इसमें आपको 440 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 40 hp की पावर और 32 Nm का टार्क पैदा करता है।

इस मोटरसाइकिल में कम्फर्टेबले राइड के लिए कंपनी ने एक 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया हुआ है, जो की स्लिपर क्लच के साथ आता है।

Swipe Up

Harley Davidson Nightster 440 के मॉडर्न फीचर्स और कीमत के बारे में जाने के लिए