Kia भारत में लांच करेगा ये 5 कमाल की नई गाड़ियां

strangerbio.com

किआ कंपनी तैयार है अपनी नई गाड़ियों के लाइनअप को भारत में जल्द ही लांच करने के लिए।

1. किआ सॉनेट फेसलिफ्ट

इस गाडी में आपको नई किआ ग्रिल, स्टाइलिश हेडलैंप , रएवंप एक्सटेरियर, आकर्षित एलाय व्हील, अतियदि जैसे कई अन्य बदलाव देखने को मिलेंगे।

2. नई जनरेशन किआ कार्निवाल

 भारत में अब किआ कार्निवाल की नई आने वाली चौथी जनरेशन को लांच किया जायेगा।

3. किआ कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार

यह नई इलेक्ट्रिक कार अपना डेब्यू भारत में 2025 में करेगी। यह कार भारत में ही बनाई जाए और सस्टेनेबल ड्राइविंग के लिए कुछ नए स्टैंडर्ड्स खड़े करेगी।

4. किआ EV9

Kia EV9, इस कंपनी की ग्लोबल फ्लैगशिप SUV है। यह गाडी अब जल्द ही भारतीय मार्किट में भी लांच करी जाएगी।

5. किआ सेल्टोस EV

ऐसा अनुमान लगया जा रहा है की किआ की यह गाड़ी हुंडई की आने वाली क्रेता EV वाला पावरट्रैन का इस्तेमाल करेगी।

Swipe Up

इन सभी गाड़ियों की फीचर्स के बारे में और भी ज्यादा जानने के लिए