अमेरिकन इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर Fisker ने अभी हाल फ़िलहाल ही अपनी विज्ञानं एडिशन को मार्किट में announce किया है।
यह गाडी एक स्पेशल वैरिएंट है उनकी सबसे ज्यादा प्रशिद्ध Ocean Suv का, जिसको को की भारतीय मार्किट के हिसाब से बनाया गया है।
Fisker ने अपनी कंपनी को भारत में कुछ लिमिटेड गाड़िया ही बनाने का सोचा है। इन्होने भारत में केवल 100 यूनिट्स बनाने का सोचा है।
Fisker यह प्रोडक्शन को सितम्बर 2023 से पहले पहले पूरा करना चाहती है ताकि वो इस साल के 4th क्वाटर में अपनी एक्सक्लूसिव इलेक्ट्रिक SUV को भारत में लोगो को डिलीवर कर सके।
भारत में अपनी गाड़ियों के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए fisker ने Manga international और foxconn के साथ एक strategic पार्टनरशिप करि है।
Manga एक इंटरनेशनल ऑटोमोटिव सप्लायर है,जो की अब Ocean EV उसके austrian यूनिट में बनाएगा और भारत तक शिप करेगा।