भारत में हुई Citroen C5 Aircross SUV लांच,
strangerbio.com
Citroen एक फ्रेंच ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी भारत के अंदर हाल ही में अपनी SUVs के कारण बहुत ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है।
Citroen ने C3 ऐरक्रॉस को भारतीय मार्किट में लांच करने के बाद अब अपनी फ्लैगशिप SUV C5 ऐरक्रॉस को भी मार्किट में लांच कर दिया है।
सिट्रोएन C5 aircross असल में एक प्रीमियम मिड सिज़ SUV है, जो की जीप कंपास, हुंडई टक्सन और volkswagen tigaun जैसी SUVs से भारत में मुकाबला करेगी।
Citroen C5 aircross के अंदर आपको अनोखा व् क्विर्की डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस SUV को बाकि झुंड से अलग दिखता है।
इस गाडी में आपको फ्रंट की ओर बड़ी क्रोम की ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की Citroen के लोगो के साथ आती है।
इसके अलावा इसमें आपको स्लीक LED हेडलैंप इंटीग्रेटेड ड्यूल स्लॉट LED DRLs के साथ देखने को मिल जाते है।
Swipe Up
इस गाडी की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए
Learn more