Citroen C3 को NCAP क्रैश टेस्ट में मिले 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग
strangerbio.com
Citoren C3 एक कॉम्पैक्ट हैचबैक है, जो की ब्राज़ील में बनाई गई है। Citroen C3 ने अभी हाल फिहल ही 0 स्टार की NCAP सेफ्टी रेटिंग पाई है।
यह गाडी की इतनी काम रटिग एक सेफ्टी टेस्ट में आने से , इसकी मजबूती और चालक या ग्राहक की सुरक्षा पर कई सवाल उठते है।
Latin NCAP के प्रशिक्षण के दौरान कई सारे अलग अलग प्रकार के क्रैश टेस्ट इस गाडी पर किये गए।
इस हैचबैक ने अंदर बैठे occupant की सुरक्षा में केवल 30.52% स्कोर किया है और बच्चो की सुरक्षा में तो और भी काम मत्र 12.10% स्कोर किया है।
pedestrian प्रोटेक्शन में 49.74% और safety असिस्टेंस में मात्र 34.88% का स्कोर किया है।
NCAP के प्रशिक्षण में एक Frontal इम्पैक्ट टेस्ट भी हुआ था, जिसमे की यह पता चला की ड्राइवर के चेस्ट और मार्जिनल की प्रोटेक्शन इस गाडी में बहुत ही ख़राब है।
जीरो स्टार की रेटिंग अब Stellantis (citroen की पैरेंट कंपनी) के अपने कस्टमर के प्रति सुरक्षा की जिम्मेदारी और फ़र्ज़ को लेके कई सवाल कड़े करती है