Citroen C3 Aircross लांच होगी केवल एक वैरिएंट में

strangerbio.com

Citroen एक फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी है जो की अपनी मॉडर्न और एडवांस ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है।

Citroen कंपनी अब भारत में अपनी नई मिड साइज SUV को भारत में लांच करने जा रही है। यह कार का नाम C3 aircross है।

Citroen C3 aircross भारतीय मार्किट में सिंगल ट्रिम में लांच होगी – मैक्स वैरिएंट।

इस वैरिएंट में आपको 110hp की पावर देखने को मिलेगी। इस ट्रिम में आपको एक 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है।

ह इंजन एक 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ देखने को मिलता है।

इस कार के कुछ फीचर्स की बात करि जाये तो इसमें आपको , हलोजन हेडलैम्प्स, 17 इंच के अलॉयज, रिमूवेबल थर्ड रौ सीट्स, 10.25-inch की टचस्क्रीन देखने को मिलती है

इस गाडी में आपको सेफ्टी के लिए ड्यूल एयर बैग्स, ABS, EBD, ESP, Hill होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे अन्य कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।