Triumph ने लांच की सबसे सस्ती क्रूजर बाइक

Triumph मोटरसाइकिल ने अपनी नई मोटरसाइकिल , Speed 400 को भारत में किफायती दाम पर लांच कर पूरा मार्किट ही हिला दिया है।

यह मोटरसाइकिल neo-retro रोडस्टर लुक में आएगी।

इस मोटरसाइकिल में मॉडर्न डिज़ाइन एलिमेंटस के साथ साथ हाई-एन्ड पर्फोमन्स भी दी जाएगी।

Speed 400 मोटरसाइकिल में कंपनी ने एक 398.15 cc का लिक्विड कूल सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है।

यह इंजन 40 ps की पावर और 37.5 nm का टार्क पैदा करता है।

इस मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन control, राइड बाए वायर थ्रोटल, ड्यूल एबीएस चैनल सिस्टम, आतीयदि जैसे फीचर्स दिए गए है।

इस मोटरसाइकिल की शुरवाती कीमत 2.23 लाख रुपए से शुरू होती है।

जानिये सभी फीचर