Yamaha Fascino 125 को घर ले जाये मात्र ₹92000 रुपए में 

strangerbio.com

Yamaha Fascino 125 हाइब्रिड स्कूटर इंडियन स्कूटर मार्किट में एक ग्राउंड ब्रेकिंग व्हीकल है।

इसमें आपको पावर और रेंज एक पेट्रोल स्कूटर वाली मिल जाती है और, फ्यूल की खपत और पर्यावरण सुरक्षित करने वाली बात इलेक्ट्रिक स्कूटर वाली मिल जाती है।

यहमा की Fascino 125 हाइब्रिड एक 125 cc के BS6 इंजन के साथ आती है। यह इंजन 8.04bhp की दमदार पावर देता है।

इसके अल्वा इसमें एक 200 watt की इलेक्ट्रिक मोटर भी है, जो जरुरत पड़ने पर इस स्कूटर को और भी ज्यादा बूस्ट देती है।

yamaha की यह गाडी हाइब्रिड होने के कारण बहुत बेहेतरीन 68 kmpl का माइलेज दे पाती है।

यह गाडी अपने सीलिश डिज़ाइन के साथ साथ 16 रंगो में आती है

इस स्कूटर की शुरवाती कीमत 92,000 रुपए से शुरू होक टॉप वैरिएंट के लिए 1,05,000 रुपया तक जाती है।