ले जाइये 137 Km की रेंज देने वाली इ-बाइक मत्र ₹30,000 में
strangerbio.com
भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्किट आज के समय में बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है।
इसी बिच एक नई इलेक्ट्रिक बाइक का नाम भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में खूब चल रहा है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम है Oben Rorr।
Oben Rorr में कंपनी ने एक बहुत हे शानदार और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 12.3 bhp की पावर पैदा करती है।
सी मोटर के कारण यह इलेक्ट्रिक बाइक 100 kmph की टॉप स्पीड बड़ी आसानी से छू लेती है।
इसमे दी हुई बैटरी और मोटर के कॉम्बिनेशन के कारण यह इलेक्ट्रिक बाइक 187 Km की रेंज देदेती है।
यह बाइक की शुरवाती कीमत 1.49 lakh राखी गई है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक को EMI पर लेने के लिएआपको, 30,000 रुपए की दोनपायमेंट कर हर महीने 5,000 रुपए की EMI देनी होगी।