Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होने जा रहा है लांच
strangerbio.com
Ather energy, इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट का एक लीडिंग प्लेयर है। यह अब तैयार है अपनी नई Ather 450S को मार्किट में लांच करने के लिए।
यह एक नई और एंट्री लेवल मॉडल होगी जो की ather energy के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती इ-स्कूटर होगी।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब ऑफिशियली 3 अगस्त 2023 को भारतीय मार्किट में लांच कर दी जाएगी। Ather 450S की प्री-बुकिंग अब शुरू हो चुकी है।
कोई भी ग्राहक भारत में इनके ऑथॉरिज़ेड स्टोर्स पे जाके या उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर सकते है।
ग्राहकों को इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने लिए बुक करने के लिए 2,500 रुपए की बुकिंग फीस देनी होगी।
ather ने अपनी इस इंट्रोडक्टरी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,29,999 रुपए राखी है।
इसमें आपको 3 kwh की बैटरी देखने को मिलती है। यह बैटरी इस गाडी को 115 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देदेती है।