30 अगस्त को लांच होगी नई RE Bullet 350 बाइक

strangerbio.com

Royal Enfield Bullet 350, रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा पॉपलुआर और आइकोनिक मोटरसाइकिल में से एक रही है।

यह मोटरसाइकिल दुनिया भर में अपनी रेट्रो स्टाइलिंग, रॉ पावर, और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है।

इस मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन 1931 से चला रहा है। रॉयल एनफील्ड की Bullet 350 का लेटेस्ट मॉडल jaldh ही August 2023 में लांच होने वाला है।

इस नए मॉडल में आपको मॉडर्न उपदटेस, जैसे नया डिज़ाइन, नया J प्लेटफार्म इंजन और न्यू चेसी देखने को मिलेगी।

इसमें इस बार नया J प्लेटफार्म इंजन इस्तेमाल किया जायेगा, यह इंजन 349 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन होगा।

यह इंजन 20 Hp की पावर और 27 Nm का टार्क पैदा कर पायेगा।

इस मोटरसाइकिल में आपको इस इंजन के साथ एक 5 स्पीड तृणमिशन देखने को मिलेगा। इसमें मिलने वाली नई चेसी पहले से भी ज्यादा रिगित और लाइटवेट होगी।