नई टाटा Nexon फेसलिफ्ट में मिलेंगी ये 5 खास चीजें
strangerbio.com
Tata nexon ने भारतीय मार्किट में अपना खूब नाम कमाया है। और अब कल मार्किट में Tata Nexon फेसलिफ्ट को लेके काफी चर्चा हो रही है।
आइये जानते है इस नई Tata nexon फेसलिफ्ट के 5 सबसे बेहेतरीन फीचर्स के बारे में।
1. अपडेटेड प्राइसिंग
Tata की nexon का फेसलिफ्ट वैरिएंट एक प्रीमियम प्राइसिंग के साथ आता है, यह अपने अभी के वर्शन से 60,000 से 80,000 रुपए महंगा आता है।
2. रेफ्रेशेड एक्सटेरियर डिज़ाइन
Nexon ने अभी उसके फेसलिफ्ट के लिए कुछ स्टाइलिंग एलिमेंट उसके भविष्य में आने वाली Curvv कार से भी लिए है।
3. नया इंटीरियर और एडवांस फीचर्स
इसके केबिन का हाईलाइट है एक two स्पोक स्टीयरिंग व्हील, जिसमे की एक इल्लुमिनटेड टाटा लोगो स्टीयरिंग व्हील के बीचो बिच है।
4. पावरफुल पॉवरट्रेन विक्लप
इसमें में आपको 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-liter का टर्बो डीजल इंजन के दो प्रकार के पॉवरट्रेन देखने को मिलते है।
5. एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)
फेसलिफ्टेड नेक्सॉन के अंदर कंपनी ने इस बार ADAS का फीचर भी डाला है। यह फीचर गाडी की एक्टिव सेफ्टी क्षमता को और भी ज्यादा बड़ा देती है।