जल्द लांच होने जा रही हैं 4 नई सात सीट वाली गाड़ियां

strangerbio.com

जैसे जैसे त्योहार का समय पास आरहा है, वैसे वैसे भारतीय ऑटोमोटिव मार्किट अब तैयार हो रहा है कुछ नए और एक्ससिटिंग लॉन्चेस के लिए।

भारतीय ऑटोमोटिव मार्किट के बड़े ब्रांड जैसे, टाटा, सिट्रोएन, महिंद्रा और टोयोटा अब तैयार है अपनी नई 7 सीटर SUV को भारतीय मार्किट में उतरने के लिए।

1. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

महिंद्रा अब तैयार है अपनी बोलेरो नियो प्लस से पर्दा हटाने के लिए। महिंद्रा ने अपनी इस गाडी के लांच को अगले महीने में करने का सोचा है।

2. सिट्रोएन C3 ऐरक्रॉस

इस गाडी में आपको 1.2L लीटर का तीन सिलिंडर वाला टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 110 ps की पावर और 190 Nm का टार्क पैदा करता है।

3. टाटा सफारी फेसलिफ्ट

इस गाडी के फेसलिफ्ट में आपको Harrier EV concept से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

4. टोयोटा rumion

टोयोटा rumion , टोयोटा की एक साथ सीटर SUV गाडी होगी, जो की मारुती सुजुकी एर्टिगा का ही एक रेबाज वर्शन होगी।

Swipe Up

इन गाड़ियों की कीमत और एमी प्लान्स जानने के लिए