2024 Lotus Eletre में मिलेगी दमदार पावर
strangerbio.com
Lotus एक ब्रिटिश ऑटोमेकर है जो की अपनी हलकी और हाई परफॉरमेंस स्पोर्ट्स कार के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।
इन्होने अपनी इलेक्ट्रिक SUV Eletre को मार्किट में 2024 में लांच करने की घोषणा करि है।
Eletre भले ही एक इलेक्ट्रिक SUV है परन्तु यह अपनी Lotus कंपनी के ट्रेडिशनल गाड़ियों की साडी खूबियों जैसे साइज, वेट, पावर को अपने साथ लाती है।
Lotus कंपनी की इस इलेक्ट्रिक SUV के दो वैरिएंट : base और S को मार्किट में लांच किया है।
दोनों हे वैरिएंट को 112 Kwh की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है।
इसके बेस वैरिएंट में 603 hp की पावर और 524 पौंड फ़ीट का टार्क मिलता है। और S वैरिएंट में इसमें 905 hp की पावर और 726 lb-ft का शानदार टार्क मिलता है
यह SUV मात्र 3 सेकण्ड्स में 0 से 60 mph की स्पीड छू जाती है, और इसकी टॉप स्पीड 160 mph है।