2024 Nissan X-Trail जल्द होगी भारत में लांच, देगी टोयोटा Fortuner को टक्कर

Nissan की नई X ट्रेल

Nissan भारत के अंदर अपनी नई फ्लैगशिप SUV, X ट्रेल को 2024 के मध्य तक लांच करने की सोच रही है। Nissan की X ट्रेल असल में एक ग्लोबल प्रोडक्ट है, जो की 190 से भी ज्यादा देशो में बेचीं जाती है। इस कार को पहेली बार 2000 में बनाया गया था। भारत के अंदर X ट्रेल निसान की पहेली SUV होगी, जो की 8 साल जितने बड़े समाय पे बाद निसान के तरफ से कोई गाडी भारत में लांच होगी। इस कार को CBU यूनिट के तौर पे निसान इम्पोर्ट कराएगी।

इंटरनेशनल मार्किट में Nissan की X ट्रेल को बहुत ही ज्यादा पसंद की किया जाता है। इस कार में आपको बोल्ड डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर्स और रिलाएबल परफॉरमेंस का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। अगर आप भी भारत के अंदर अपने लिए एक नई प्रीमियम SUV खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए निसान की X ट्रेल एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है निसान X ट्रेल इतनी ज्यादा खास।

आकर्षक डिज़ाइन

निसान  नई X ट्रेल
Nissan नई X ट्रेल

X ट्रेल को निसान CMF C/D प्लेटफार्म पे बनाने वाली है। यह वही प्लेटफार्म है, जिसपे की Qashqai और juke को बनाया जायेगा। X ट्रेल में आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की निसान के V मोशन डिज़ाइन लैंग्वेज को दर्शायेगा। इस कार के फ्रंट में आपको बड़ी V अकार की ग्रिल क्रोम के एक्सेंट के साथ देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको LED डे टाइम रनिंग लाइट भी देखने को मिलने वाली है। यह कार प्रोजेक्टर हेडलैंप के क्लस्टर के संग आएगी।

दमदार परफॉरमेंस

निसान  नई X ट्रेल
Nissan नई X ट्रेल

निसान की X ट्रेल में आपको अनेक प्रकार के पॉवरट्रेन देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। इस कार में आपको 160 bhp की पावर और 300 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 1.5 लीटर का E पावर स्ट्रांग इंजन यूनिट का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। यह E पावर वैरिएंट में आपको दो प्रकार के वर्शन देखने को मिल जाते है : 201 bhp की पावर और 300 Nm का पीक टार्क वाला फ्रंट व्हील ड्राइव और 210 bhp की पावर और 525 Nm का पीक टार्क वाला आल व्हील ड्राइव। इस कार के सारे ही वैरिएंट में आपको CVT ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

पॉवरट्रेनपावर (bhp)पीक टार्क (Nm)ट्रांसमिशन
1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल (माइल्ड हाइब्रिड)160300CVT
1.5 लीटर E पावर स्ट्रांग (फ्रंट व्हील ड्राइव)201300CVT
1.5 लीटर E पावर स्ट्रांग (आल व्हील ड्राइव)210525CVT

कीमत

Nissan X ट्रेल को भारत के अंदर मिड 2024 तक लांच किया जा सकता है। इस कार को CBU यूनिट के तौर पे इम्पोर्ट किया जायेगा, इसलिए इस कार की कीमत थोड़ी ज्यादा देखने को मिल सकती है। यह कार भारत के अंदर मत्र ₹40 लाख रुपए की कीमत पे देखने को मिल सकती है। यह बताई गई कीमत एक अनुमानित कीमत है। यह कार भारत के अंदर वॉक्सवैगन तिगुआन, हुंडई टक्सन, स्कोडा कोडिअक और सिट्रोएन C5 ऐरक्रॉस जैसी SUV से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिए: नई 2024 Honda Amaze होगी इस दिन लांच, जानिए आकर्षक कीमत

Leave a Comment