नई 2024 Honda Amaze होगी इस दिन लांच, जानिए आकर्षक कीमत

हौंडा की नेक्स्ट जनरेशन हौंडा Amaze

हौंडा एक जानी मानी लीडिंग जापानीज मल्टीनेशनल कारपोरेशन है, जो की अपने ऑटोमोबाइल, मोटरसाइकिल और पावर इक्विपमेंट के लिए जानी जाती है। हौंडा ने भारतीय मार्किट में अपनी शुरुवात 1995 में की थी। इस कंपनी ने भारत के अंदर उषा इंटरनेशनल के साथ एक जॉइंट वेंचर के रूप में भारत में शुरुवात करी थी। अब हौंडा एक पूरी तरफ से हौंडा मोटर मोटर कंपनी दवारा ओन करी गई सब्सिडरी कंपनी है।

हौंडा amaze एक जानी मानी लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट सेडान है, जो की स्पेसियस केबिन, रिलाएबल परफॉर्माने और आकर्षक डिज़ाइन के साथ आती है। इस कार की भारत में बेचीं जा रही जनरेशन को हौंडा ने 2018 में लांच किया था। इसके बाद इस कार को 2021 में एक हल्का फेसलिफ्ट अपडेट भी मिला था। हलाकि अब हौंडा अपनी नई तीसरी जनरेशन हौंडा amaze पे काम कर रही है। यह नई जनरेशन हौंडा amaze जल्द ही ग्लोबल मार्किट में 2024 में ही लांच कर दी जाएगी। भारतीय मार्किट में भी यह कार आपको अब जल्द ही देखने को मिलने वाली है।

डिज़ाइन

हौंडा की नेक्स्ट जनरेशन हौंडा amaze
हौंडा की नेक्स्ट जनरेशन हौंडा amaze

आने वाली नई जनरेशन हौंडा amaze असल में नए एक्सटेरियर डिज़ाइन के साथ आएगी। इस कार को हौंडा अपनी सिटी और एकॉर्ड से प्रेरणा लेके डिज़ाइन करेगी। नई amaze में आपको स्लीक और शार्प फ्रंट डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस नई एमजे में आपको बड़ी ग्रिल, LED हेडलाइट और डॉल्स देखने को मिलेंगी। इस कार में आपको साइड प्रोफाइल में शोल्डर लाइन और स्लोपिंग रूफ लाइन देखने को मिल जाएगी।

दमदार परफॉरमेंस

हौंडा की नेक्स्ट जनरेशन हौंडा amaze
हौंडा की नेक्स्ट जनरेशन हौंडा amaze

नई हौंडा amaze में आपको 1.2 लीटर का चार सिलिंडर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह कार 90 hp की पोवीर और 110 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या CVT आटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिलेगा। यह कार भारत के अंदर डीजल इंजन के साथ देखने को नहीं मिलेगी। हलाकि नई एमजे में आपको फैक्ट्री फिटेड CNG किट का भी विकल्प देखने को मिल जायेगा।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार1.2 लीटर, चार सिलिंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल
पावर90 hp
पीक टार्क110 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल या CVT आटोमेटिक
डीजल इंजननहीं
CNG विकल्पफैक्ट्री फिटेड CNG किट

किफायती कीमत

हौंडा ने भारत के अंदर हमेशा ही अपनी सभी गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। नई हौंडा amaze को भी यह कंपनी भारत में बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव डैम पे लांच करेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है।

लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो यह कार भारत के अंदर मत्र ₹7 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से मिलना शुरू हो जाएगी, और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹12 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी। ये एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेडान होने वाली है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है।

यह भी देखिए: KIA की गाड़ियों की है सबसे सस्ती मेंटेनेंस, जानिए सभी गाड़ियों की सर्विस कॉस्ट

Leave a Comment