भारत के अंदर जल्द ही होंगी ये तीन नई गाड़िया लांच जानिए जानिए आकर्षक कीमत

जल्द ही होगी ये तीन गाड़िया लांच

भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इस वक्त बहुत ही ज्यादा बज्ज और एक्ससिटेमेंट फैली हुई है। भारत के अंदर जल्द ही आपको कुछ नई गाड़िया लांच होती देखने वाली है। यह नई गाड़िया अलग अलग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर की ओर से आएँगी। इन नई गाड़ियों की सूचि में नई जनरेशन मारुती सुजुकी स्विफ्ट, हुंडई अलकाज़ार फेसलिफ्ट और टाटा कर्व जैसी गाड़िया शामिल होंगी। आइये जानते है की क्यों होंगी ये गाड़िया इतनी खास।

1. नई जनरेशन मारुती सुजुकी स्विफ्ट

नई जनरेशन मारुती सुजुकी स्विफ्ट
नई जनरेशन मारुती सुजुकी स्विफ्ट

मारुती सुजुकी भारत के अंदर अब तैयार है अपनी नई जनरेशन स्विफ्ट कार को लांच करने के लिए। मारुती सुजुकी की स्विफ्ट भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और आइकोनिक हैचबैक कार है। इस कार में आपको स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी दी गई है। नई जनरेशन स्विफ्ट में आपको पुरानी स्विफ्ट का वही सिग्नेचर silhouette देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा क्रेअसेस और डायनामिक स्टान्स देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको स्लीक LED हेडलैंप, नई डिज़ाइन की ग्रिल और स्टाइलिश एलाय व्हील देखने को मिल जाते है।

इस कार में आपको फीचर रिच केबिन देखने को मिल जायेगा। इस कार के अंदर आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको मल्टीप्ल एयर बैग, ABS और EBD जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। इस कार की कीमत को लेके ये अनुमान लगाया जा रहा है की, इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹6.50 लाख रुपए से शरू हो जाएगी और इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

2. हुंडई अलकाज़ार फेसलिफ्ट

हुंडई अलकाज़ार फेसलिफ्ट
हुंडई अलकाज़ार फेसलिफ्ट

हुंडई की अलकाज़ार एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय 7 सीटर SUV है। इस कार को हुंडई अब भारत के अंदर एक नए फेसलिफ्ट अवतार में लांच करने वाली है। नई फेसलिफ्टेड अलकाज़ार में आपको अब पहले से भी ज्यादा एग्रेसिव डिज़ाइन फ्रंट में और नए डिज़ाइन की ग्रिल शार्प हेडलैंप के साथ देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको नए डिज़ाइन की टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है।

3. टाटा कर्व

टाटा कर्व
टाटा कर्व

टाटा मोटर एक जानी मानी भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी है। यह कंपनी भारत के अंदर इनोवेशन और सेफ्टी के लिए जानी जाती है। टाटा भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई मिड साइज SUV कर्व को लांच करने वाली है। इस कार को टाटा नेक्सॉन और हरियर के मध्य ही कही अपने लाइनअप में स्थान देगी। इस कार में आपको बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको स्लोपिंग रूफ लाइन, मस्कुलर फेंडर और स्लीक LED लाइटिंग देखने को मिल जाएगी।

Leave a Comment