Contents
नई आने वाली एडवेंचर मोटरसाइकिल
भारत के अंदर इस वक्त एडवेंचर मोटरसाइकिल का चलन बहुत ही तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। एडवेंचर एंथोसिएस्ट की बढ़ती तादाद के चलते, मार्किट के अंदर एडवेंचर मोटरसाइकिलो की डिमांड भी बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है। एडवेंचर मोटरसाइकिल वर्सटाइल, आरामदायक और बढ़िया ऑफ रोड क्षमताओं के साथ आती है।
एडवेंचर मोटरसाइकिल को आप किसी भी प्रकार के टेर्रिन में बड़े ही आराम से चला सकते है। भारत के अंदर 2024 में अब जल्द ही कुछ नई एडवेंचर मोटरसाइकिल लांच होने वाली है। आइये जानते है की कोनसी होंगी वो नई एडवेंचर मोटरसाइकिल।
1. 2024 KTM एडवेंचर 390
KTM इस वक्त एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल पे काम कर रही है। यह नई मोटरसाइकिल असल में KTM की एडवेंचर 390 का ही एक नया जनरेशन मॉडल है। इस बाइक में आपको अब पहले से भी ज्यादा स्लीक और शार्प डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह बाइक ऊँची विंडस्क्रीन और नए फ्यूल टैंक एक्सटेंशन के साथ आती है। इस बाइक में आपको हाई राइज फ्रंट फेंडर, ड्यूल वर्टिकली स्टैक्ड प्रोजेक्टर हेडलैंप और हायर माउंटर इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाता है।
2. हीरो Xpulse 210
हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर अपनी लोकप्रिय लोकप्रिय एडवेंचर मोटरसाइकिल, Xpluse 200 को अब पहले से भी ज्यादा बड़े और पावरफुल इंजन के साथ लांच करने का सोच रही है। इस नई एडवेंचर मोटरसाइकिल का नाम Xpluse 210 होगा। इस बाइक में आपको 210 cc का पावरफुल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह पावरफुल इंजन लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।
इस बाइक में आपको 25.15 bhp की पावर और 20.4 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स दिया जायेगा। इस गाडी में दिया गया इंजन वही इंजन है, जो की हीरो की karizma XMR में देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको LED लाइटिंग, लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन, 21 इंच का फ्रंट और 18 इंच का रियर स्पोक व्हील जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जायेगा।
3. हौंडा एडवेंचर मोटरसाइकिल
हौंडा भारत के अंदर इस वक्त एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल को बनाने की तैयारी में लगी हुई है। इस नई एडवेंचर मोटरसाइकिल को हौंडा अन्य एशियाी मार्किट में भी लांच करेगी। इस बाइक को हौंडा एक नए प्लेटफार्म पे बनाएगी। इस बाइक में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की इस बाइक को मार्किट में मौजूद बाकि अन्य एडवेंचर मोटरसाइकिल से अलग दिखायेगा। इस बाइक में आपको गोल LED हेडलाइट, बड़ी विंडस्क्रीन स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक और फ्लैट सीट देखने को मिल सकती है।
यह भी देखिए: Honda भारत में जल्द लांच करेगी अपनी सबसे सस्ती सुपरबाइक, जानिए लांच डेट व कीमत