Ultraviolette ने किया नई इलेक्ट्रिक बाइक X44 का नाम ट्रेडमार्क

Utraviolette X44

Uttraviolette AutoMotive , एक बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप है जो की अपनी हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक two व्हीलर के लिए जाना जाता है। इन्होने अपनी Ultraviolette F77 एलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लांच कर पुरे भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्किट को हिला के रख दिए था। अब इस कंपनी ने एक नई ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया है, यह ट्रेडमार्क “X44” नाम को लेके है। अनुमान लगाया जा रहा है की X44 ultraviolette की कोई नई आने वाली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर होगी।

F77 की सक्सेस और X44 का पोटेंशियल

Utraviolette X44
Utraviolette X44

Ultraviolette automotive का सबसे बढ़िया और फ्लैगशिप प्रोडक्ट, F77 एक बहुत बड़ा सक्सेस था। इस मोटरसाइकिल ने लॉच के वक्त अपनी दमदार परफॉरमेंस और शानदार मॉडर्न टेक्नोलॉजी के कारण काफी सारे लोगो का ध्यान अपनी ओर कीचा था। अब इस नए X44 ट्रेडमार्क के आते, कंपनी अपने पोर्टफोलियो को और भी ज्यादा दिवेर्सिफी करेगी, और अपनी रीच बड़ा के ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचेगी। जहा F77 टारगेट करती है परफॉरमेंस और पावर पे, वही हो सकता है की X44 ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचने के लिए एक अफोर्डेबल और एक्सेसिबल इलेक्ट्रिक टू व्हीलर हो।

एलेट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकिल ?

ultravoilette ऑटोमोटिव दवारा अप्लाई किया हुआ ट्रेडमार्क “X44”, अब सबसे के दिल में एक सवाल छोड देता है। क्या यह X44 नाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल एक मोटरसाइकिल होगी या स्कूटर। ultravoilette की यह वेर्सटिलिटी, उनके इनोवेशन और अलग अलग avenues को एक्स्प्लोर करने की चाहत के प्रति कंपनी का कमिटमेंट दिखती है। आने वाली X44 चाहे एक स्पोर्टी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बने या चाहे इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में एक फ्रेश पर्सपेक्टिव लेके आएगी।

एक्सपेडिंग प्रोडक्ट रेंज और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर

Utraviolette X44
Utraviolette X44

F77 के लांच के वक्त, Ultraviolette ने आपने आने वाले शानदार प्रोडक्ट्स और अम्बिशयस प्लान्स की कुछ जहलक दिखाई थी। X44 एक नई ऑफरिंग होगी इस कंपनी की जो की इसके इलेक्ट्रिक व्हीकल के लाइनअप को और भी ज्यादा एक्सपैंड करेगी। इसके अल्वा Ultraviolette ने अपना एक और प्लान दुनिया के सामने रखा है, जहा वो 2024 तक पुरे भारत देश में अपने चार्जिंग स्टेशन खुलना छह रहे है। ताकि वो भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के इकोसिस्टम की ग्रोथ में अपना योगदान दे सके

Leave a Comment