मार्किट में आगई है Royal Enfield 650 की दुश्मन TVS की Norton Combat

TVS की Norton Combat

जैसे जैसे इंडियन मोटरसाइकिल मार्किट लगातार evolve कर रहा है, वैसे वैसे भारत में नई और शानदार मोटरसाइकिल्स के लॉन्चेस देखने को मिल रहे है। ऐसे में TVS नमक से मोटर कंपनी, जो की अपनी शानदार two व्हीलर व्हीकल्स के लिए जानी जाती है, उन्होंने अपनी नई आइकोनिक ब्रिटिश ब्रांड Norton Combat Motorcycle को भारत में लाने का सोचा है। ऐसा करके यह कंपनी khud को क्रूजर मोटरसाइकिल सेगमेंट में उतरना चाहती है।

पावर और परफॉरमेंस

TVS की नई आने वाली Norton Combat की एक्ससाट इंजन डिटेल्स अभी तक बताई नहीं गई है। मार्किट में चल रही कुछ अखवाओ के अनुसार इसमें आपको एक air/oil cooled इंजन देखने को मिलता है जो की 500 cc डिस्प्लेसमेंट का हॉग। रिपोर्ट्स की माने तो TVS एक नए ट्विन सिलिंडर इंजन पे काम कर रहा है। और माना जा रहा है की इस मोटरसाइकिल में वही इंजन लगया जायेगा। यह इंजन 47 bhp की पावर और 52 Nm का टार्क पैदा करेगा ।

बढ़ता हुआ कम्पटीशन

norton combat
norton combat

Harley और हीरो मोटरकॉर्प के पार्टनरशिप में डैविडसन X440 के लांच के बाद, अब Bajaj ऑटो और triumph motorcycle भी अपनी एक नई मोटरसाइकिल Scrambler 400X को साथ में डेवेलोप कर रही है। इसके अल्वा मार्किट में इसी सेगमेंट में पहले से ही royal enfield और java से नामचीन ब्रांड पहले से ही मजूद है। ऐसे में TVS के लिए खुद को मोटरसाइकिल के इस crusier सेगमेंट में खड़ा करना बहुत ही ज्यादा कठिन और मुश्किल काम होगा। TVS की norton motorcycle भले ही शानदार फीचर्स और परफॉरमेंस के साथ आएगी परन्तु TVS को मार्किट लीडर बनने के लिए अभी काफी मेहनत करनी पड़ेगी ।

Royal enfield के साथ जंग

norton combat
norton combat

Royal enfield, भारतीय मिड कैपेसिटी मोटरसाइकिल कैटोगरी मार्किट को एक तरफ़ा डोमिनाते करता है। इस कंपनी ने पहले से ही अपनी 650 cc बाइक्स से सभी इंडियन राइडर्स के दिलो पे राज किया है। अब इनके इस बनाये मार्किट में TVS भी एंट्री लेना चाहा रही है। TVS की Norton Combat अब royal enfield की मोटरसाइकिल्स को सीधी तकर देगी। अब सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्टस यह देखने के लिए उत्साहित है की क्या होगा जब इन दोनों कंपनी को मार्किट में आमना सामना होगा। और ऐसी कोनसी स्ट्रेटेजिक मूव TVS चलेगी जिस से की वोह Royal enfield के मार्किट शेयर को कम अपना मार्किट शेयर बड़ा पाए।

Leave a Comment