TVS ने बेचदी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1,50,000 यूनिट

TVS ने बेचदी 150,000 iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर

Tvs एक जाना माना नाम है इंडियन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में, इन्होने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर से भी मार्किट में एक अच्छी पकड़ बना ली है। जबसे जनुअरी 2023 में iQube भारत में लांच हुई है, तबसे ही भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बहुत ही ज्यादा पॉपुलैरिटी गेन कर ली है। जहा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने केवल भारत में ही 150,000 यूनिट की बिक्री करि है। आइये जानते है की कैसे TVS iQube ने इतने कम वक्त में भारतीय इलेक्ट्रिक मार्किट में इतना बड़ा दबदबा कैसे बनाया है ।

सक्सेस की और सीधी चढाई

TVS iQube
TVS iQube

TVS motors ने भारत इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी iQube को लॉच कर पुरे ही भारतीय इलेक्ट्रिक मार्किट को हिला दिया था। जहा इनकी स्कूटर अपनी शानदार परफॉरमेंस और स्लीक-स्टाइलिश डिज़ाइन के कारण बहुत ही ज्यादा पसंद करि जा रही थी। इन्होने केवल 43 महीने के सपं में, अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube की सिर्फ भारतीय डोमेस्टिक मार्किट में ही 150,000 units बेच डाली है। ऐसा करके इन्होने इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में एक बेहतरीन सेल्स का प्रदशन किया है। इनकी सेल्स का इतना बड़ा वॉल्यूम यह भी बताता है की भारतीय ग्राहक अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सोलूशन्स को अपना रहे है।

150,000 units तक का सफर

TVS iQube
TVS iQube

2022 – 2023 (FY23) का फिस्कल ईयर इस कंपनी के लिए एक बहुत ही बड़ा पीवोतल पीरियड साबित हुआ है। जहा TVS iQube ने इस पीरियड के दौरान, अपनी Iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स में इतनी बढ़ोतरी देखि है। इसी पीरियड में इस कंपनी ने 96,654 यूनिट के इम्प्रेससिवे सेल्स मार्क को क्रॉस किया था। यह उनके 100,000 यूनिट्स के माइलस्टोन के काफी करीब था। ऐसा हो जाने से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर और कंपनी ने मार्किट में और भी ज्यादा पॉपुलैरिटी गेन करि, जिसके चलते तहत अब इन्हे EV एंथोसिएस्ट से और भी ज्यादा अटेंशन मिलने लगी।

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का यही बेहतरीन सेल्स का मोमेंटम चल रहे फिस्कल साल 2023-2024 (FY24) में आगे भी कंटिन्यू रहा। जहा इस कंपनी ने FY24 के पहले तीन महीनो में ही, अपनी इ-स्क्यूटर से 38,602 यूनिट्स की सेल्स का तगड़ा वॉल्यूम अचीव किया। ऐसा करके इस कंपनी ने इस बार 342% की रिमार्केबल ईयर ऑन ईयर ग्रोथ को अपने नाम से दर्ज किया। जून के महीने में FAME 2 सब्सिडी के कम हो जाने सी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स पर भी असर देखने को मिला। जहा जून के महीने में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स मानो टेम्पररी स्लोडाउन होगी हो। परन्तु जून में सब्सिडी के कम होने से पहले ही ग्राहकों नई मई 2023 के महीने में ही अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना शुरू कर दिया था। जहा इस कंपनी ने मत्र मई के महीने में 20,253 यूनिट्स बेचीं है।

Leave a Comment