Raider स्पेशल मार्वल एडिशन
TVS मोटर कंपनी भारतीय टू व्हीलर मार्किट में अपनी शानदार बिल्ड क्वालिटी और रिलायबिलिटी के लिए जानी जाती है। यह कंपनी समय-समय पे नए और पहले से भी ज्यादा बेहतर मॉडल्स निकलती रहती है। अब यह अपनी प्रीमियम कम्यूटर बाइक, Raider का एक स्पेशल एडिशन लाने के लिए तैयार है। TVS ने हाल फ़िलहाल ही अपनी इस नई आने वाली raider स्पेसल एडिशन को लेके कुछ टीज़र जारी किये थे। यह नया स्पेशल एडिशन असल में Raider का मार्वल एडिशन होगा, जो की 11 अगस्त 2023 को अपना डेब्यू करेगा।
मर्वेलौस कॉस्मेटिक
ऐनी वाली TVS raider मार्वल एडिशन में आपको कुछ प्राइमरी कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें एडिशन के लिए हो सकता है की कोई नई पेंट स्कीम्स आये, जो की और भी ज्यादा यूथफुल ग्राफ़िक्स के साथ आती हो। वैसे हे जैसे TVS की Ntorq 125 सुपर स्क्वाड सीरीज में देखने को मिला था। जहाँ उस स्कूटर के लिए कंपनी ने 5 नए रंगो के विकल्प दिए थे। अभी हाल फ़िलहाल में raider के टॉप वैरिएंट में आपको TFT डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की दो ही रंगो के विकल्प के साथ आता है। इस स्पेशल एडिशन में हो सकता है की TFT डिस्प्ले में थोड़े ज्यादा और नए रंगो के विकल्प देखने को मिले।
पावरफुल परफॉरमेंस
TVS की मार्वल स्पेशल एडिशन Raider मोटरसाइकिल में आपको वही पावरट्रैन देखने को मिल जाता है जो की मार्किट में चल रही raider मोटरसाइकिल में देखने को मिलता है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में आपको 124.8cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 11.2 bhp की पावर और 11.2 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। TVS के इस मार्वल स्पेशल एडिशन में आपको सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव हे देखने को मिलते है।
क्या होगी कीमत
TVS ने अभी तक अपनी इस नए रेडर मार्वल एडिशन मोटरसाइकिल की कीमत का खुलासा मार्किट में नहीं किया है। कुछ सूत्रों की माने तो मार्वल एडिशन, टॉप एन्ड रेडर मॉडल से 3000-5000 रुपए ज्यादा की कीमत पर लांच होगा। इसकी कीमत और बाकि जानकारियों का खुलसा TVS 11 अगस्त को इसके लांच डेट पे करेगी। अभी सभी मार्वल और ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट इस मोटरसाइकिल के लांच के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक है।