Triumph Speed 400 और KTM 390 Duke में से कोनसी स्पोर्ट्स बाइक है बढ़िया

Triumph Speed 400 vs KTM 390 Duke

स्पोर्ट्स बाइक के मार्किट में आज कल रोज़ ही कुछ नया देखने को मिल रहा है। यह इंडस्ट्री निरंतर विकसित होने के कारण सभी राइडर्स को पावर परफॉरमेंस ओर अगिलिटी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देते आरही है। अभी इसी इंडस्ट्री की दो स्पोर्ट्स बाइक Triumph Speed 400 ओर KTM 390 Duke के बिच तड़ागी तकरार छिड़ी हुई है। यह दोनों ही बाइक 400 cc के सेगमेंट से बेहतरीन मोटरसाइकिल है।

इंजन ओर परफॉरमेंस

KTM 390 duke
KTM 390 duke

किसी भी स्पोर्ट्स बाइक के लिए उसका इंजन ही उसका दिल होता है। ट्राइंफ स्पीड 400 ओर KTM 390 Duke में भी इन गाडी का इंजन ही इन् मोटरसिक्लियो की जान है। KTM 390 Duke के अंदर आपको 373cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 43.5 hp की पावर ओर 37 Nm का टार्क पैदा करता है। यह इंजन अपनी एग्रेसिव पावर ओर रेव हैप्पी नेचर के लिए जाना जाता है। वही अगर बात की जाये ट्राइंफ के तरफ से आरही स्पीड 400 की तो, ट्राइंफ स्पीड 400 में आपको 398cc का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 40 hp की पावर ओर 37.5 Nm का टार्क पैदा करता है। यह इंजन KTM के सिंगल सिलिंडर इंजन से ज्यादा रिफाइंड है।

अगर परफॉरमेंस की बात करी जाये तो KTM 390 Duke मोटरसाइकिल ट्राइंफ स्पीड 400 से ज्यादा तेज़्ज़ है। KTM 390 Duke मत्र 4.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफतार पकड़ लेती है। वही अगर ट्राइंफ स्पीड 400 की बात करी जाये तो, यह मोटरसाइकिल मत्र 5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफतार को छू जाती है। टॉप स्पीड की बात करी जाये तो वह भी KTM 390 ड्यूक ट्राइंफ स्पीड 400 से थोड़ी आगे है। KTM 390 ड्यूक में आपको 167 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है, वही ट्राइंफ स्पीड 400 की टॉप स्पीड 170 kmph की है।

Triumph speed 400
Triumph speed 400
विशेषताKTM 390 DukeTriumph Speed 400
इंजन प्रकारसिंगल-सिलेंडरपैरलल-ट्विन
डिस्प्लेसमेंट373cc398cc
हॉर्सपावर43.5 hp @ 9,000 rpm40 hp @ 8,000 rpm
टॉर्क37Nm @ 7,000 rpm37.5Nm @ 6,500 rpm
कम्प्रेशन अनुपात12.6:111.3:1
बोर x स्ट्रोक89mm x 60mm74mm x 80mm
पेट्रोल प्रणालीईंधन इंजेक्शनईंधन इंजेक्शन
कूलिंग सिस्टमलिक्विड कूल्डलिक्विड कूल्ड
ट्रांसमिशन6-स्पीड मैनुअल6-स्पीड मैनुअल
ड्राइव सिस्टमचेनचेन
टॉप स्पीड167 kmph170 kmph

सीटिंग कम्फर्ट

KTM 390 Duke में आपको फर्म सीट देखने को मिल जाती है, जो की लब्मे सफर के लिए उतनी आराम दायक नहीं होती है। इसके अल्वा इस मोटरसाइकिल की सीट काफी नैरो है जिसके चलते लम्बे राइडर्स के लिए यह बिकुल भी आराम दायक नहीं है। वही ट्राइंफ स्पीड 400 की बात करी जाये तो इसमें आपको KTM 390 ड्यूक के मुकाबले काफी चौड़ी और आरामदायक सीट देखने को मिलती है। यह मोटरसाइकिल लम्बे सफर में भी काफी आरामदायक साबित होती है।

कीमत

triumph speed 400
Triumph speed 400
KTM 390 Duke
KTM 390 Duke

कीमत के मामले में ट्राइंफ स्पीड 400 एक आकर्षित विकल्प के रूप में सामने आती है। यह मोटरसाइकिल आपको बेहतरीन इंजन, फीचर से भरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और आरामदायक सीट के साथ मत्र 2.33 लाख रुपए की कीमत पर देखने को मिलती है। वही इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल KTM 390 Duke की बात करी जाये तो वो आपको मत्र 2.97 लाख रुपए में देखने को मिलती है। इस मोटरसाइकिल में आपको एक पावरफुल इंजन के साथ हलकी बॉडी देखने को मिल जाती है।

Leave a Comment