Toyota की आ रही हैं 2 नई गाड़ियां जिनका है लोगों को बेसब्री से इंतज़ार

Toyota की 2 नई गाड़ियां

Toyota कंपनी अपनी बेहतरीन इनोवेशन और कमल की पार्टनरशिप के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। अभी यह कंपनी अपनी दो नई गाड़ियों को भारत में लांच करने के लिए तैयार है। Toyota की यह दोनों ही गाड़िया रिबाज गाड़िया होंगी, जो की यह कंपनी मारुती सुजुकी के साथ पार्टनरशिप करके निकलेगी। भले ही यह दोनों ही गाड़िया रिबाज गाड़िया होंगी परन्तु इन् गाड़ियों में टोयोटा कुछ न कुछ बदलाव करके ही मार्किट में उतारेगी, जो की इस गाडी को इसके ओरिजिनल मॉडल से अलग बनाएगी।

1. Toyota Rumion

Toyota Rumion
Toyota Rumion

Toyota की दो रिबाज गाड़ियों में से पहेली गाडी अपना डेब्यू अगस्त 2023 में करेगी। इस गाडी का नाम Rumion होगा। यह एक MPV होगी जो की मारुती सुजुकी की ertiga का ही रिबाज वर्शन होगी जिसको की Toyota कुछ डिज़ाइन और फीचर्स में बदलाव कर मार्किट में लांच कर देगी। इस गाडी में टोयोटा ने वही पॉवरट्रेन देने का सोचा है जो की आपको ertiga में देखने को मिलता है। इस गाडी में कंपनी ने नई एलाय व्हील्स का इस्तेमाल किया है।

2. Toyota Fronx based compact suv

Toyota Fronx based compact suv
Toyota compact suv

टोयोटा की आने वाली रिबाज करो में से दूसरी कार है, Toyota की आने वाली स्टाइलिश कॉम्पैक्ट SUV जो की मारुती सुजुकी के fronx मॉडल का इस्तेमाल करके बनाई जाएगी । यह गाड़ी भारत में सब 4 मीटर सेगमेंट में लांच करि जाएगी। कंपनी ने इस गाडी को पावर देने के लिए इसमें तीन प्रकार के इंजन दिए है : 1.2 लीटर K12C इंजन जो की पेट्रोल aur CNG दोनों में उपलब्ध है और 1.0 लीटर का बूस्टर जेट टर्बो पेट्रोल इंजन। यह कार अपनी शानदार परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी से सभी के दिलो पे राज करने के लिए तैयार है।

निष्कर्ष

Toyota ने अब भारतीय मार्किट में अपनी दोनों ही रिबाज करो को लांच करने की पूरी तैयारी कर ली है। यहाँ दोनों ही गाड़ियों से टोयोटा को भारतीय मार्किट में और भी ज्यादा प्रगति मिलेगी। टोयोटा के यह दोनों मॉडलों में आपको टोयोटा की रिलायबिलिटी और क्राफ्ट्समैनशिप के अल्वा मारुती सुजुकी की शानदार परफॉरमेंस भी देखने को मिलेगी। इस बात में कोई शक नहीं है की rumion और Fronx पर आधारति SUV दोनों के लांच भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट के लिए दो बहुत ही बड़े लांच होंगे।

Leave a Comment