Contents
Toyota की 3 नई गाड़ियां
Toyota kirloskar Motor (TKM) अब तैयार इंडियन ऑटोमोटिव मार्किट में अपना महत्वपुर्ण इम्पैक्ट छोड़ने के लिए। यह कंपनी आने वाले 3 से 4 महीनो में अपनी 3 नई कार्स को भारत में लांच करने वाली है। सभी कार एंथोसिएस्ट इन नए मॉडल्स के लिए बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। टोयोटा कंपनी के यह नए मॉडल्स कटाई एज फीचर्स, एनहांस्ड परफॉरमेंस और टोयोटा की लेंगेंडारय रिलायबिलिटी जैसे चीज़े होने के बड़े दावे कर रहे है।
1. New gen Toyota Vellfire
टोयोटा की सबसे ज्यादा प्रत्याशित नई generation टोयोटा vellfire अब इस साल सितम्बर के महीने में भारतीय मार्किट में आने वाली है। यह एक लक्ज़री MPV है, जो को पेट्रोल/हाइब्रिड दोनों ही पॉवरट्रेन में लाइ जाएगी। इस तरह से यह MPV अपने दोनों ही प्रकार के ग्राहकों को :ईको कॉन्ससियस और परफॉरमेंस सीकिंग कंस्यूमर्स, सबको कटर कर पता है। Toyota की इस नई आने वाली vellfire में आपको इंटीरियर और एक्सटेरियर दोंनो में ही नए बदलाव देखने को मिलेंगे।
2. Toyota Rebaged Ertiga
Rumion MPV की साउथ अफ्रीका में इतनी बड़ी सक्सेस के बाद, अब टोयोटा उनकी इस rebadged मारुती सुजुकी एर्टिगा को भारतीय मार्किट में जलधि ही लांच करने वाली है। इस गाडी का लांच Toyota अगले महीने करने वाली है, यह MPV को इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है की यह, प्रॅक्टिकलिटी, विर्सटिलिटी, और एफ्फिसिएंट परफॉरमेंस इंडियन कस्टमर को दे सके। इस गाडी में एक 1.5L का फोर सिलिंडर K15C माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो की इस mpv को 105 ps की पावर और 137 Nm का पीक टार्क पैदा करके देगा है। इसके अल्वा इस MPV में ग्राहक 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या 6 स्पीड टार्क कनवर्टर आटोमेटिक ट्रांसमिशन का चुनाव कर सकते है।
3. Toyota Compact SUV
भारत में Fronx कॉम्पैक्ट SUV कूप को अप्रैल 2023 में मारुती सुजुकी नमक कंपनी ने लॉन्च किया था। इस कॉम्पैक्ट SUV कूप की इतनी बाड़ी सक्सेस के बाद अब टोयोटा भी तैयार है अपनी एक कार को इसी सेगमेंट में लांच करने के लिए । यह सुब कॉम्पैक्ट SUV 10 लाख रुपया के प्राइस सेगमेंट में उतरगी। टोयोटा का प्लान है की वो अपनी इस नई Fronx rebadged वर्शन को जल्द ही इसी फेस्टिव सीजन मै लांच करेंगे। ऐसा माना जा रहा है की इस कॉम्पैक्ट SUV में आपको दो इंजन ऑप्शनस देखने को मिलेंगे : 1.2L k सीरीज थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन।