Toyota ने लांच क्र दी अपनी नई Rumion
टोयोटा ने अपनी नई Rumion को लांच कर दिया है जो की पूरी तह से मारुती सुजुकी एर्टिगा पर बेस्ड है। इसमें आपको तीन ट्रिम व तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। ये गाडी टोयोटा की सबसे किफायती MPV होने वाली है। इसमें एर्टिगा से अलग कुछ छोटे बदलाव किये गए हैं जिसकी कीमत भी एर्टिगा से थोड़ी ज्यादा राखी गई है। ये सात सीट की गाडी भरपूर फीचर व बढ़िया परफॉरमेंस के साथ लांच होगी जिसका कमर्शियल ग्राहकों को काफी इंतज़ार है।
इंजन, परफॉरमेंस व माइलेज
इसमें मारुती वाला 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 103 हार्सपावर के साथ 137 NM का टार्क निकालने में सक्षम है। इसमें आपको 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स व 6 स्पीड का आटोमेटिक मिलेगा। इसमें आपको एक CNG का भी ऑप्शन मिलेगा जो 88 हार्सपावर व 121.5 NM का टार्क निकाल सकता है। कंपनी ने दावा किया है की ये पेट्रोल में 20.51 किलोमीटर प्रतिघंटे की माइलेज देगा वहीं CNG में 26.11km/kg। यह एक काफी बढ़िया माइलेज है इस प्रकार की सात सीट वाली MPV गाडी के लिए।
टोयोटा की Rumion का लोगों को काफी इंतज़ार था क्यूंकि टोयोटा का भारत में रेफिने व रिलाएबल गाड़ियों में काफी बड़ा नाम है व Rumion एक बढ़िया MPV होने वाली है जो की किफायती कीमत के साथ CNG में भी उपलब्ध होगी। इस गाडी में आपको सभी प्रकार के फीचर मिलने वाले हैं जैसे की बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, स्टीयरिंग कण्ट्रोल, एलाय व्हील, ABS, EBD कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट व और भी काफी बढ़िया व आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर। टोयोटा की हर कार की तरह ये भी बढ़िया बिल्ट क्वालिटी के साथ आएगी जो आप मारुती सुजुकी की एर्टिगा में नहीं देख पाते।
कीमत व लॉन्चिंग
अगर बात करे टोयोटा Rumion की कीमत की तो अभी कंपनी ने इसकी कीमत नहीं बताई है लेकिन इसकी एक्स-शोरूम कीमत मारुती सुजुकी एर्टिगा से थोड़ी ज्यादा होने वाली है। काफी सारे लोगों को इस गाडी का इंतज़ार है व इसके लांच होते ही ये आपको भारी मात्रा में रोड पर दिख जायगी। टोयोटा की एक सबसे कामियाब गाडी बानगी जिसमे सात सीट व किफायती कीमत मिलती है।
इस गाडी में आपको टोयोटा की रेलिएबलिटी और मारुती का कामियाब डिज़ाइन देखने को मिलेगा और ये 8 लाख की शुरुवाती कीमत पर लांच हो सकती है जो की एक काफी बढ़िया कीमत है एक फीचर से भरी हुई साथ सीट वाली गाडी के लिए। कंपनी ने इसके CNG वैरिएंट को रेवेल कर के लोगों के मैं और इसके लिए और भी ज्यादा उत्साह बढ़ा दिया है व अब लोगों को इसका और भी ज्यादा इंतज़ार है।
यह भी देखिए: टोयोटा लांच करेगा 1200km रेंज वाली गाडी जिसमे होगी सॉलिड-स्टेट बैटरी