Toyota इस साल लॉन्च करने जा रहा है अब तक की सबसे लक्ज़री SUV

Toyota की सबसे लक्ज़री SUV

Toyota ने अब offically उनके शानदार Century लाइनअप को एक्सपैंड करने की घोषणा करदी है। Toyota अब जलधि ही उनकी नई Century SUV को मार्किट मे लांच करेगी। यह SUV को इस साल ही थोड़े समय बाद ग्लोबली लांच करने का प्लान किया है। यह Century SUV भी, आइकोनिक century सेडान की रैंक्स और पोजीशन मे शामिल होगी, जो की 1967 से luxury को सम्भोदित करती आरही है।

कौन होंगे इसके प्रतिस्पर्दी

Century SUV की टक्कर Land Cruiser से होगी जहां, यह Century SUV land Cruiser को कीमत और एक्सक्लूसिविटी के मामले मे पिछड़ेगी। इसके अल्वा कंपनी अपनी इस SUV को bentley Bentayga जैसी अल्ट्रा प्रीमियम SUV के टक्कर मे रखना चाहती है। toyota अपनी century SUV को उन ग्राहकों के लिए रखना चाहती है जो की एक दम टॉप क्लास लक्ज़री और रेफिनेमेंट देख रहे हो।

एक्सपैंडिंग Century ब्रांड

Century SUV
Century SUV

Toyota की century अभी तक सिर्फ और सिर्फ जापानीज मार्किट तक ही सिमित थी जहां वो प्रीमियम सेडान का मार्किट दबोचे हुए थी। परन्तु अब कंपनी अपनी Century SUV को ग्लोबली उतरना चाहा रही है। टोयोटा अब Century को North america जैसे इलाको मे भी मार्किट लीडर बनाना चाहा रही है।

Toyota Century SUV के शानदार फीचर्स

Century SUV
Century SUV

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी, Century SUV मे monocoque कंस्ट्रक्शन का प्रयोग पर रही है ताकि वो अपनी SUV को अर्बन ड्राइविंग के हिसाब से ज्यादा सूटेबल बना सके। यह SUV एक प्रॉपर शोफर ड्रिवेन गाडी होगी। इसमें पीछे की और खूब साड़ी स्पेस और लक्ज़री होगी। कुछ खबरों के हिसाब से इसकी लम्बाई 5.2 मीटर्स की होगी और चौड़ाई कुछ 2 मीटर की। और यह Petrol हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ आएगी।ऐसा करने से यह पर्यावरण के लिए भी अच्छी सभीत होगी और माइलेज भी अच्छा देगी।

Leave a Comment